¡Sorpréndeme!

Punjab Political Crisis| Punjab Congress में घमासान के संकेत, चुनौती बनते दिख रहे Navjot Singh Sidhu

2023-01-21 271 Dailymotion

पंजाब में कांग्रेस की लीडरशिप की कुर्सी इन दिनों डंवाडोल चल रही है...और ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का जेल से बाहर आना और राहुल गांधी का नवजोत सिद्धू को नई जिम्मेदारी सौंपने का इशारा करना पंजाब की राजनीति के लिए उथल पुथल मचा दिया है...पंजाब कांग्रेस में भी कई नेताओं के गुट हैं, ऐसे में सिद्धू के सवाल पर जिम्मेदारी देने के राहुल गांधी के जवाब को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं अब पंजाब कांग्रेस गुट में क्या नया होने वाला है.? पंजाब में असल कांग्रेसी कौन हैं,..ये मुद्दा पंजाब में काफी गरमाया हुआ है...पुरानी लीडरशिप ये सवाल खड़े कर रहे हैं...यही नहीं पहले भी सिद्धू के पंजाब कांग्रेस में होने के दौरान पार्टी में दो धड़ बने रहे और अब भी ऐसी ही तस्वीरें नजर आ रही हैं...
#punjab #Punjabcongress #congress #navjotsinghsidhu